मुंबई : हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। आज बीएसई सेंसेक्स 118.75 अंकों की तेजी के साथ 81,492.50 अंकों पर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 116.6 अंकों की बढ़त के साथ 24,786.30 अंकों पर खुला। बताते चलें कि सोमवार को बाजार ने लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की थी।
कल सेंसेक्स 236.59 अंकों की गिरावट के साथ 81,214.42 अंकों पर और निफ्टी 81.00 अंकों के नुकसान के साथ 24,669.70 अंकों पर खुला था।
सोमवार को सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और 5 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। जबकि एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के खुला। वहीं दूसरी ओर, आज निफ्टी 50 की 50 में से 44 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और बाकी की 6 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एटनरल के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और एलएंडटी के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।