हरे निशान पर खुला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 425 अंक उछला

Sensex-high-green-sign

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार हासिल हुई बढ़त दिन चढ़ने के साथ गंवा बैठे। सुबह 11 बजे के करीब सेंसेक्स और निफ्टी में सपाट कारोबार होता दिखा। 11 बजकर 01 मिनट पर सेंसेक्स 8.74 (0.01%) अंक टूटकर 78,465.86 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 2.11 (0.01%) अंक फिसलकर 23,725.55 पर कारोबार करता दिखा।

इससे पहले, घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को भी हरे निशान पर खुला। बीएसई सेंसेक्स शानदार तेजी के साथ खुला, जबकि एनएसई निफ्टी में भी उछाल देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 425.5 अंक उछलकर 78,898.37 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 123.85 अंक बढ़कर 23,851.50 पर पहुंचा। इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 85.24 पर पहुंच गया।