नई दिल्ली : शेयर बाजार में लगातार बड़ी गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी बाजार गिरावट के साथ खुला। हालांकि, खुलने के बाद हरे निशान में लौट आया है। बीएसई सेंसेक्स 121.89 अंक चढ़कर 80,359.87 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई 31.10 अंक चढ़कर 24,503.20 अंक पर ट्रेड कर रहा है।
सेंसेक्स में शामिल स्टॉक्स पर नजर डालें तो BAJFINANCE, BAJAJFINSV, TATASTEEL, HDFCBANK, TCS, INFY, JSWSTEEL, ADANIPORTS, HCLTECH, BHARTIARTL और NESTLEIND में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि मंगलवार को भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट रही थी। बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 930.55 अंक गोता लगाते हुए 80,220.72 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 309 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 24,472.10 अंक पर बंद हुआ।
मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी और वैश्विक बाजारों में नरमी से भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट रही। इसके अलावा, अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने और चीन में स्टिमुलस पैकेज की घोषणा से एफआईआई भारतीय बाजार से पैसे निकाल रहे हैं, जिसका बाजार पर प्रतिकूल असर दिख रहा है।