नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बड़ी बिकवाली आई है। सोमवार को दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर सेंसेक्स 1,232.13 (1.43%) अंक फिसलकर 84,323.39 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 367.86 (1.41%) अंकों की गिरावट के साथ 25,811.10 के स्तर पर पहुंच गया।
इससे पहले, क्षेत्रीय बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी50 सोमवार को निचले स्तर पर खुले। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक के कारण दबाव में रहे। सुबह करीब 9:50 बजे बीएसई सेंसेक्स 706 अंक या 0.83% की गिरावट के साथ 84,865.79 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी50 206 अंक या 0.79% गिरकर 25,973.15 पर पहुंच गया।