लाल निशान में फ्लैट खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 76 और निफ्टी 50 में 35 अंकों की गिरावट

share-market-business-flat

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में जारी बढ़त का सिलसिला आज थम गया। घरेलू बाजार ने आज लाल निशान में फ्लैट शुरुआत की। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 76.27 अंकों की गिरावट के साथ 76,968.02 अंकों पर खुला।
वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 भी 35.35 अंकों के नुकसान के साथ 23,401.85 अंकों पर कारोबार शुरू किया। बताते चलें कि बुधवार को सेंसेक्स 261.89 अंकों की बढ़त लेकर 76,996.78 अंकों पर और निफ्टी 15.55 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 23,344.10 अंकों पर खुला था। कल कारोबार बंद होने पर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स ठीक-ठाक बढ़त लेकर बंद हुए थे।

गुरुवार को सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 9 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की सभी 21 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की 50 में से 8 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में खुले जबकि बाकी की 41 कंपनियों के शेयर घाटे के साथ लाल निशान में खुले और 1 कंपनी का स्टॉक बिना किसी बदलाव के साथ खुला। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई बैंक के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और एचसीएल टेक के शेयर सबसे ज्यादा 2.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।

हफ्ते के चौथे दिन, सेंसेक्स की बाकी कंपनियों में भारती एयरटेल के शेयर 0.53 प्रतिशत, सनफार्मा 0.43 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.39 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.38 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.27 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.20 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.09 प्रतिशत और एनटीपीसी के शेयर 0.03 प्रतिशत की बढ़त लेकर खुले। जबकि, इंफोसिस के शेयर 1.77 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.60 प्रतिशत, टीसीएस 1.55 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.50 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.15 प्रतिशत, टाइटन 0.70 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.67 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.66 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.62 प्रतिशत, एटरनल 0.59 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 0.56 प्रतिशत के नुकसान के साथ खुले।