टैरिफ ऐलान से बाजार में मचा हड़कंप, सेंसेक्स 540 अंक से ज्यादा टूटा

Sensex-nifty-girawat

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयात होने वाले सभी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखाई दिया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई, जहां सेंसेक्स 540 अंकों से ज्यादा टूट गया और निफ्टी भी 160 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया। निवेशकों में टैरिफ को लेकर चिंता का माहौल है, जिससे बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।

बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर 542.05 अंक की गिरावट के साथ 80,939.81  के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 160.65 अंक लुढ़ककर 24694.40 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। 31 जुलाई को मार्केट खुलते ही निवेशकों के 4.42 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे डूब गए।

सत्र की शुरुआती में निफ्टी के प्रमुख लूज़र (घाटे में रहे शेयरों) स्टॉक्स में टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और टाइटन कंपनी शामिल हैं। वहीं कुछ शेयरों में हल्की बढ़त भी देखने को मिली है। निफ्टी के सबसे ज्यादा लाभ वाले स्टॉक्स में जियो फाइनेंशियल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और टाटा स्टील उभरे। सेंसेक्स में शामिल 30 में से केवल 5 शेयर ही हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा बढ़त इटरनल, पावरग्रिड और टाटा स्टील में देखी जा रही है। दूसरी ओर, सबसे बड़ी गिरावट भारती एयरटेल में दर्ज की गई है।