सेंसेक्स ने 320 और निफ्टी ने 60 अंकों की बढ़त के साथ शुरू किया कारोबार

sensex-share-trend

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में आज ठीक-ठाक बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 319.89 अंकों की तेजी के साथ 79,728.39 अंकों पर खुला। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 भी 59.85 अंकों की बढ़त के साथ 24,185.40 अंकों पर कारोबार शुरू किया।

बताते चलें कि सोमवार को मंद शुरुआत के बाद बाजार ने शानदार बढ़त के साथ कारोबार बंद किया था। कल सेंसेक्स 855.30 अंकों की बढ़त लेकर 76,996.78 अंकों पर और निफ्टी 273.90 अंकों की अच्छी बढ़त के साथ 24,125.55 अंकों पर बंद हुआ था।