घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 81400 से ऊपर कर रहा कारोबार

sensex-share-trend

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को सपाट कारोबार के साथ ओपनिंग की। सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 18.4 अंकों की गिरावट के साथ 81426.26 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 1.8 अंक की गिरावट के साथ 24810.25 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, निफ्टी बैंक तब 32.95 अंक की तेजी के साथ 55861.70 के लेवल पर देखा गया।