शेयर बाजार ने की फ्लैट शुरुआत, लाल निशान में खुला निफ्टी

share-market-sensex-down-reserve

मुंबई : बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की। हफ्ते के तीसरे दिन, आज बीएसई सेंसेक्स 27.08 अंकों (0.03%) की बढ़त के साथ 81,671.47 अंकों पर खुला।

जबकि, बुधवार को एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स ने 14.85 अंकों (0.06%) की गिरावट के साथ 24,965.80 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की। बताते चलें कि सोमवार को जबरदस्त तेजी के बाद मंगलवार को भी बाजार ने ठीक-ठाक बढ़त लेकर कारोबार बंद किया था। कल, सेंसेक्स 370.64 अंक (0.46 प्रतिशत) बढ़कर 81,644.39 पर और निफ्टी 103.70 अंक (0.42 प्रतिशत) चढ़कर 24,980.65 अंक पर बंद हुआ था।