मुंबई : इजरायल और ईरान के बीच तेज होते सैन्य संघर्ष के बीच घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट देखी गई। सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 202.10 अंक की गिरावट के साथ 81,594.05 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 68 अंक फिसलकर 24,878.50 के लेवल पर चला गया।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख लाभ में रहे, जबकि ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, टाइटन कंपनी, ट्रेंट और बजाज फाइनेंस में गिरावट रही।