लाल निशान में खुला शेयर बाजार, लगातार 7 दिनों से जारी बढ़त का सिलसिला थमा

share-market-sensex-down-reserve

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में लगातार 7 दिन से जारी बढ़त का सिलसिला आज थम गया। गुरुवार को बाजार ने लाल निशान में कारोबार शुरू किया। बीएसई सेंसेक्स आज 58.06 अंकों के नुकसान के साथ तेजी के साथ 80,058.43 अंकों पर खुला। वहीं दूसरी ओर, एनएसई के निफ्टी 50 ने भी 51.05 अंकों की गिरावट के साथ 24,277.90 अंकों पर कारोबार शुरू किया। बताते चलें कि बुधवार को सेंसेक्स 0.65 फीसदी या 520 अंक की बढ़त लेकर 80,116 पर बंद हुआ था। इसी तरह, निफ्टी 50 भी कल 0.67 फीसदी या 161 अंक की बढ़त लेकर 24,328 पर बंद हुआ था।

गुरुवार को सेंसेक्स की 30 में से 12 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और 16 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। जबकि 2 कंपनी के शेयरों ने बिना किसी उतार-चढ़ाव के कारोबार की शुरुआत की। वहीं दूसरी ओर, आज निफ्टी 50 की 50 में से 19 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और बाकी की सभी 31 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल बजाज फाइनेंस के शेयर आज सबसे ज्यादा 2.00 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और एटरनल के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।