अहमदाबाद : जहां सब कुछ खाक हो गया वहां बची ‘भगवद गीता’ और ‘श्रीकृष्ण की मूर्ति’

Shri-Krishna-Bhagwat

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के बाद उसमें सवार एक व्यक्ति को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। एक तरफ जहां इस हादसे में रमेश विश्वास कुमार के जिंदा बचने को चमत्कार बताया जा रहा है तो वहीं अब इस हादसे में एक और चमत्कार होने का दावा किया जा रहा है।

दरअसल, इसी विमान में सवार जयश्री पटेल (27) के पास रखी भगवद गीता और भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति सुरक्षित बच गई है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक अरवल्ली जिले के मोडासा तहसील के खंभीसर गांव की रहने वाली जयश्री पटेल की तीन महीने पहले आकाश से हुई थी। जयश्री और आकाश शादी के बाद 15 दिन तक साथ रहे और फिर आकाश अपनी जॉब के लिए लंदन चला गया। 

जयश्री अपना वीजा मिलने का इंतजार करने लगी। वहीं तीन महीने बाद जब जयश्री का वीजा मिला तो भगवान को कुछ और ही मंजूर था। शादी के बाद पहली बार लंदन जा रही जयश्री की अहमदाबाद विमान हादसे में मौत हो गई। जयश्री भगवान श्रीकृष्ण की भक्त थी, जिस वजह से वह उनकी मूर्ति हमेशा अपने पास रखती थी।

विमान हादसे के दिन भी जयश्री अपने साथ भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति और भगवद गीता लेकर गई थी। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जयश्री की मौत हो गई, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि जिस हादसे में पूरा विमान जल गया उस हादसे में भगवद गीता और भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति सुरक्षित मिले हैं। 

हादसे के बाद राख के बीच भगवद गीता और भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जयश्री के परिवार का कहना है कि जयश्री अपने सपने के करीब थी लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।