मुंबई : छोटे पर्दे के चर्चित हास्य धारावाहिक ‘भाबी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को निजी जिंदगी में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. उनके पूर्व पति पीयूष पूरे का शनिवार को निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से लीवर सिरोसिस नाम की बीमारी पीड़ित थे. अपने पूर्व पति की मौत से शुभांगी को गहरा झटका है. दोनों का इसी साल फरवरी में तलाक हुआ था, जिसके बाद से एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ अलग रह रही थीं.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, जब शुभांगी से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने में असमर्थता जताई और कहा कि अभी वे शॉक में हैं और फिलहाल बात नहीं कर सकतीं. उन्होंने परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालने के लिए कुछ समय देने का आग्रह किया.
रिपोर्ट के अनुसार, शुभांगी अत्रे और पीयूष पुरे की शादी 2003 में हुई थी और वे 22 साल तक पति-पत्नी के रूप में साथ रहे. पीयूष एक डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल थे. दोनों की आशी नाम की एक बेटी है. आपसी मतभेद बढ़ने पर दोनों पिछले एक साल से अलग रह रहे थे. उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में केस भी दायर कर रखा था. इस वर्ष 5 फरवरी को आखिरकार दोनों का तलाक हो गया. शुभांगी अपनी बेटी आशी के साथ अलग रहती हैं.
कुछ अरसा पहले बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शुभांगी ने बताया था, ‘मैं पूरी तरह से पति-पत्नी रिश्ते में डूबी हुई थी. लेकिन समय के साथ पीयूष और मेरे बीच मतभेद पैदा हो गए. पीयूष और मैंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन हम अपने विवाद दूर नहीं कर पाए.’
शुभांगी ने इंटरव्यू में आगे बताया, ‘आखिरकार हमें अहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते हैं. इसके बाद हमने तलाक लेकर एक-दूसरे को स्पेस देने और अपने लाइफ-करियर पर ध्यान देने का फैसला किया. अब मैं उस शादी से बाहर आ गई हूं और मुझे शांति का एहसास हो रहा है. ऐसे लग रहा है, जैसे कि कोई भारी बोझ सिर से उतर गया हो. अब, मैं अपनी बेटी पर ध्यान केंद्रित कर उसे एक खुशहाल और सुरक्षित माहौल देना चाहती हूं.’