सीकर : सीकर जिले के खाटूश्यामजी में फाल्गुनी एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम की भव्य रथयात्रा निकाली गई। 125 किलो चांदी से निर्मित करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत वाले इस अलौकिक रथ में विराजित होकर बाबा श्याम नगर भ्रमण पर निकले। रथ यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे व्यवस्था संभालने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
रथयात्रा की शुरुआत प्राचीन श्याम कुंड से हुई और यह अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड होते हुए मुख्य बाजार के कबूतर चौक पर समाप्त हुई। रास्ते में श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए और जयकारों से पूरा खाटू नगर गूंज उठा। भक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए, साथ ही ठंडे पानी और इत्र की बौछार कर उन्हें राहत दी गई।
रथ यात्रा के दौरान बाबा के रथ को छूने और धक्का देने के लिए श्रद्धालु उत्साहित नजर आए। लेकिन बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी। कई स्थानों पर पुलिस ने धक्का-मुक्की कर श्रद्धालुओं को पीछे हटाया और कुछ को थप्पड़ भी जड़े। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 500 पुलिसकर्मी और 4500 आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं। खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। रविवार रात से ही मंदिर परिसर में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। जिगजैग लाइन में धूप और गर्मी के कारण चार श्रद्धालु बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच चोरी और जेबतराशी की घटनाएं भी सामने आईं। पुलिस की DST टीम ने 25 चोरों को पकड़ा, जिनमें 20 जेबकतरे और 5 मोबाइल चोर शामिल हैं। इनके पास से 10 मोबाइल और नकदी बरामद की गई।
रींगस से खाटूश्यामजी जाने वाले रास्ते पर एक जेबकतरा श्रद्धालु का मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया। गुस्साए भक्तों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मेले की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। रींगस रोड, मंढा रोड और अलोदा तिराहा सहित पूरे खाटू नगरी को 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है। इसके अलावा, इस बार मेला क्षेत्र को ड्रोन कैमरों से भी मॉनिटर किया जा रहा है। साथ ही चारों दिशाओं में बड़े विद्युतीकृत गेट बनाए गए हैं, जिन पर चार देवताओं की आकृतियां उकेरी गई हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचे। मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान और पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया और उन्हें विशेष पूजा-अर्चना करवाई। मुख्यमंत्री की पत्नी की बाबा श्याम में गहरी आस्था है और उन्होंने एकादशी का व्रत रखा। पिछले साल भी वे इसी अवसर पर बाबा श्याम के दर्शन करने आई थीं।
फाल्गुनी एकादशी के मौके पर लाखों श्रद्धालु खाटूश्यामजी पहुंचे। मंदिर के सभी 14 दर्शन लाइनें पूरी तरह भर गईं और 75 फीट ग्राउंड पर हजारों श्रद्धालु कतार में लगे नजर आए। भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रमों से पूरा खाटू नगरी भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। खाटूश्यामजी की फाल्गुनी एकादशी मेले की यह रथयात्रा हर साल भक्तों के लिए विशेष महत्व रखती है। इस बार सुरक्षा, व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की संख्या के लिहाज से यह मेला अभूतपूर्व रहा।