राजस्थान : एक साथ जली मां-बेटे की चिता: कलेजे के टुकड़े की मौत की खबर सुन महिला ने त्यागे प्राण

Sikar-Bike

सीकर : सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में मंगलवार सुबह दिल्ली बाईपास पर एक जली हुई बाइक के साथ युवक का शव मिला। मृतक दयाचंद (35), वार्ड नंबर 47 का निवासी था और इलेक्ट्रॉनिक आइटम ठीक करने का काम करता था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक सबूत जुटाए। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह दुर्घटना, आत्महत्या या हत्या का मामला है।

जानकारी के मुताबिक, दयाचंद की मौत की सूचना उसके परिवार को दी गई। दोपहर में जब उसकी मां सिंगारी देवी (70) को बताया गया, तो वह सदमे में गिर पड़ीं। डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने उन्हें मृत घोषित किया। इस दुखद घटना के बाद मां और बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के मुताबिक, दयाचंद अविवाहित था। उसके परिवार में एक बड़ा भाई और बड़ी बहन हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। बताया गया कि दयाचंद बीती रात लगभग 7 बजे घर से निकले थे और रात 2 बजे अपनी भांजी को कॉल किया था।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक की मौत किस कारण हुई। जली हुई बाइक और शव का फोरेंसिक परीक्षण किया जा रहा है। घटना ने पूरे कस्बे में शोक और सदमे का माहौल पैदा कर दिया है।