बिहार : पति का बाहरवाली के साथ चक्कर! पत्नी ने दो बेटों के साथ मिलकर लिया खौफनाक फैसला

Sitamadhi-Police

सीतामढ़ी : सूबे के सीतामढ़ी में एक व्यक्ति की नृशंस हत्या की वारदात का खुलासा हुआ है। घटना की पूरी कहानी जानकार हर कोई चौंक जाएगा। दरअसल, दो बेटों की मदद से पत्नी ने पति की गला रेतकर मौत की ऐसी सजा दी है, जिसकी पत्थर दिल वाला इंसान भी कल्पना नहीं कर सकता। पुलिस ने रहस्य से भरे इस घटना का खुलासा कर दिया है। 

31 दिसंबर को मृतक का शव मिला था। शव का सिर गायब था। सिर की खोज में जुटी पुलिस को चार दिन सफलता मिली थी। एक बगीचे से जूट के बोरे में बंद कटा सिर और जूता बरामद हुआ था। गौरतलब है कि 31 दिसंबर,2025 को धुर्वाशा कॉलेज के पास से बथनाहा थाना क्षेत्र के बैरहा बराही पंचायत की वार्ड सदस्य के पति फेकन पासवान का शव मिला था। उक्त शव का सिर गायब था। 

चार दिन बाद कटा सिर और जूता मृतक के घर से कुछ दूरी पर केला के बगीचे से मिला था। एसपी अमित रंजन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी दी है। वारदात की सच्चाई जानने के बाद पुलिस के साथ ही आमजन भी हैरान हैं।

एसपी रंजन ने बताया कि फेकन पासवान की हत्या हुई थी। उसकी हत्या दूसरी पत्नी अनीता देवी और दो पुत्रों अरूण कुमार और रिशु कुमार ने हत्या की पूरी साजिश रची थी और तीनों ने मिलकर हत्या भी की थी। इस मामले में मृतक की दूसरी पत्नी अनीता देवी एवं पुत्र अरुण कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त दबिया(तेज धारदार हथियार) घटना में प्रयुक्त कपड़ा तथा मोबाइल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि सदर डीएसपी – 2 आशीष आनंद के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना का उद्भेदन किया है।