गोमो : एसजेएएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत गोमो रेलवे हॉस्पिटल परिसर में चार दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस दौरान हजारों रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस विशेष शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नेत्र जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, ईसीजी, हड्डी और जोड़ों की जांच जैसी सुविधाएं प्रदान कीं। साथ ही कर्मचारियों को डायबिटीज, हृदय रोग और हाइपरटेंशन जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए।
एसजेएएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक शिवेंद्र सिंह ने कहा- “समाज की जीवन रेखा को निरंतर गतिशील बनाए रखने वाले रेलवे कर्मचारियों का स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी टीम 24 घंटे विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”
रेल कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने इस पहल की सराहना की और एसजेएएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर उनके लिए जीवन की नई उम्मीद लेकर आते हैं।