स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टली, पिता की तबीयत अचानक हुई खराब

smriti-mandana-marriage

नई दिल्ली : स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टल गई है। इसकी जानकारी भारतीय महिला टीम की उपकप्तान के मैनेजर ने रविवार को दी। मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने मीडिया से कहा, आज सुबह जब वह (स्मृति के पिता) नाश्ता कर रहे थे, उनकी तबीयत खराब होने लगी थी। थोड़ी देर हमने इंतजार किया कि वह ठीक हो जाएं, लेकिन स्थिति थोड़ी बिगड़ रही थी।

हमने इसके बाद जोखिम नहीं लिया और फटाफट एंबुलेंस को बुलाया और उनको अस्पताल ले गए। अभी वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मंधाना अपने पिता के काफी करीब हैं तो उन्होंने फैसला लिया है कि जब तक उनके पिता ठीक नहीं हो जाते, तब तक के लिए आज होने वाली शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाला जाएगा।

चिकित्सकों की निगरानी में मंधाना के पिता : मंधाना के पिता की सेहत पर तुहिन ने कहा, अभी वह निगरानी में हैं। डॉक्टर ने बोला है कि उन्हें अभी अस्पताल में ही रहना होगा। हम सभी अभी सदमे में हैं। हम सभी चाहते हैं कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएं। मंधाना बहुत स्पष्ट हैं कि पहले वह अपने पिता को ठीक होते देखेंगी और फिर शादी करेंगी। फिलहाल शादी अनिश्चिकाल के लिए टाल दी गई है। मैं गुजारिश करूंगा कि सभी मंधाना की निजता का ध्यान रखें।

सर्वहित अस्पताल के डायरेक्टर ने क्या कहा : सर्वहित अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. नमन शाह ने कहा, ‘स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को रात करीब 11:30 बजे बाईं ओर सीने में दर्द होने के बाद हार्ट अटैक के लक्षण महसूस हुए। उन्हें आगे की जांच के लिए तुरंत सांगली के सर्वहित अस्पताल और मेडिकल रिसर्च सेंटर में ले जाया गया। उनके कार्डियक एंजाइम थोड़े बढ़े हुए होने के बावजूद, उन्हें लगातार ऑब्जर्वेशन की जरूरत है।

हमारे कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. रोहन थानेदार ने भी उनकी जांच की है। इकोकार्डियोग्राम में कोई नई बात नहीं मिली है। हालांकि, उन्हें लगातार ईसीजी मॉनिटरिंग और अगर जरूरी हुआ तो एंजियोग्राफी की जरूरत पड़ सकती है। अभी, उनका ब्लड प्रेशर थोड़ा बढ़ा हुआ है, इसलिए उन्हें लगातार मॉनिटरिंग की जरूरत है… यह फिजिकल या मेंटल स्ट्रेस की वजह से हो सकता है, शायद इसलिए क्योंकि यह शादियों का सीजन है और बहुत ज्यादा बिजी एक्टिविटी है।’

आज होनी थी शादी : स्मृति और पलाश की शादी आज महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी। हालांकि, शादी से ठीक पहले महिला क्रिकेटर के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

कैसे शुरू हुई मंधाना-पलाश की लव स्टोरी : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति और पलाश की पहली मुलाकात मुंबई के निजी समारोह में हुई थी। पलाश ने उस शाम एक अनरिलीज्ड गाना गुनगुनाया था, जिसे सुनकर स्मृति प्रभावित हो गईं थीं। यहीं से दोनों की दोस्ती और फिर रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया। खबरों के अनुसार, 2019 में पलाश ने अपनी बहन और गायक पलक मुछाल के सामने ही स्मृति को प्रपोज किया था। 2024 में मंधाना ने एक पोस्ट के जरिये अपने रिश्ते पर मुहर लगाई। हाल ही में वनडे विश्व कप के दौरान पलाश इंदौर में भारतीय महिला टीम का मैच देखने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शादी का एलान किया था और कहा था कि मंधाना इंदौर की बहू बनेंगी।