झारखंड : बंदगांव अंचल कार्यालय में घुसा सांप, अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल

Snake-in-Bandgaon-Zonal-Office

बंदगांव : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के अंचल कार्यालय के अंदर आज सोमवार की सुबह एक सांप देख अफरा-तफरी मच गयी. कार्यालय में सांप देखने के बाद से अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल है. अंचल कार्यालय में इससे पहले भी कई बार सांप देखे गये हैं.

जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह कार्यालय के अंदर कुर्सी पर एक लंबा सांप देख चीख-पुकार मच गयी. कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि कार्यालय में और आसपास के परिसर में इससे पहले भी कई बार सांप देखे जा चुके हैं. 
अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कार्यालय में लगातार सांपों के आने की घटनाएं अब चिंता का विषय बन गयी है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि कर्मचारी भय के माहौल में काम करने को मजबूर हैं.

प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सुश्री क्रिस्टीना रिचा इंदवार ने कहा लगातार सांपों के आने से हम सभी काफी भयभीत और परेशान है. हमारी लिए ये खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्होंने संबंधित विभागों से परिसर की नियमित सफाई और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो.