धनबाद-NewsXpoz : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बीते दिनों महिला के पेट का ऑपरेशन कर 7.5 किलोग्राम का स्प्लीन ट्यूमर निकाला गया था। जो एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है।
बुधवार को दिल्ली से धनबाद के एसएनएमएमसीएच पहुंचे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के डॉ गौरव प्रियदर्शी ने इस ऑपरेशन के लिए प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया व सर्जन डॉ अली जैद अनवर को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।
मालूम हो कि धनबाद के निरसा बेनगाड़िया की रहने वाली 50 वर्षीय महिला दुखीबाला रवानी पेट दर्द की शिकायत लेकर SNMMCH पहुंची थी। डॉक्टरो ने जब अल्ट्रासाउंड किया तो देखा पेट में 7.5 किलोग्राम का स्प्लीन ट्यूमर है और सर्जरी करने में काफी रिस्क है। तब अस्पताल अधीक्षक ने कैंसर के सर्जरी डॉक्टर अलीन जैद अनवर की अगुवाई में एक टीम बनाई। टीम में डॉ. अमित मिंज और डॉ. आफताब अहमद शामिल थे और महिला की सफल सर्जरी 07 मई 2025 को हुई।
महिला दुखीबाला रवानी ने बताया कि करीब एक महीने से पेट में काफी दर्द रहता था, पेट फुल गया था। अस्पताल में दिखाए तो डॉक्टरों ने कहा पेट में बड़ा सा ट्यूमर है, जिसका सर्जरी करना पड़ेगा। डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया तो ट्यूमर निकला। इसके बाद अब हम पूरी तरह से ठीक है। वहीं डॉक्टर अलीन जैद अनवर और डॉ. अमित मिंज ने कहा कि सर्जरी में काफी रिस्क था, लेकिन मरीज और सभी डॉक्टर की सहमति से सफल सर्जरी हुई।
दो विश्व रिकॉर्ड बने : डॉ अनवर ने बताया कि इस एक सर्जरी ने स्पलीन के मामले में दो विश्व रिकॉर्ड बनाया है। अब तक विश्व में किसी महिला के पेट से सबसे बड़ा ट्यूमर 2.5 किलोग्राम का निकाला गया था। यह ट्यूमर 7.5 किलोग्राम का था। पुरुषों के मामले में अब तक सबसे बड़ा स्पलीन 12 किलोग्राम का निकला है। डॉ अनवर के अनुसार इस सर्जरी ने मरीज के शरीर के वजन (बॉडी वेट) और स्पलीन के वजन के अनुपात में भी विश्व रिकार्ड बनाया है।
अब तक का रिकॉर्ड 12 प्रतिशत का था। इस सर्जरी में निकला स्पलीन मरीज के शरीर के वजन का 17.5 प्रतिशत था। यह नया विश्व रिकॉर्ड है।
क्या है स्प्लीन : स्प्लीन को प्लीहा भी कहते है। यह मानव शरीर में पेट के ऊपरी बाएं हिस्से में होता है। यह लसीका तंत्र का हिस्सा है। जो रक्त को फिल्टर करने, पुरानी रक्त कोशिकाओं को हटाने और रक्त कोशिकाओं को बनाने का काम करती है। इसमें होने वाले ट्यूमर को स्पलीन ट्यूमर कहते हैं।
क्या है एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड : यह एशियाई देशों में असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देता है और उनका जश्न मनाता है। यह विभिन्न क्षेत्रों में मानवीय क्षमता और उत्कृष्टता को प्रदर्शित करता है, भविष्य की पीढ़ियों के लिए अभिलेखों का सत्यापन और संरक्षण करता है।
क्या है इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स : यह एक भारतीय रिकॉर्ड संगठन है जो विभिन्न श्रेणियों में असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए जाना जाता है। यह पुस्तक उन रिकॉर्डों को सूचीबद्ध करती है जो भारतीय लोगों या भारतीयों द्वारा बनाए गए हैं। यह पुस्तक हर साल प्रकाशित होती है और इसमें रिकॉर्ड को शिक्षा, साहित्य, कृषि, चिकित्सा, व्यवसाय, खेल, प्रकृति, साहसिक कार्य, रेडियो और सिनेमा सहित विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है. रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)