धनबाद : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, धनबाद के अधीक्षक कार्यालय में स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने को लेकर बैठक की गई। इस दौरान अस्पताल परिसर में बुनियादी ढाँचे के सुदृढ़ीकरण, मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण हेतु विभिन्न कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि इस कार्य का मुख्य उद्देश्य अस्पताल परिसर को अधिक सुदृढ़, सुरक्षित एवं आधुनिक बनाना है ताकि रोगियों एवं चिकित्सा कर्मियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।
उपायुक्त के निर्देश पर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में बंद पड़े सिटी स्कैन, अल्ट्रासोनोग्राफी और एक्स-रे सुविधा बीपीएल धारकों के लिए पुनः शुरू की गई यह गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही अस्पताल परिसर में वेस्ट डिस्पोज़ल प्रबंधन के लिए एक विशेष समिति गठित करने का निर्देश दिया है ताकि स्वच्छता और पर्यावरणीय सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान अस्पताल परिसर के सभी भवनों की रंग-रोगन कार्य, अग्नि सुरक्षा हेतु Fire NOC के लिए आवश्यक सलाह (Advisory) एवं दिशा-निर्देश दिए गए तथा अस्पताल के Floor की मरम्मती तथा नालियों की सफाई एवं टाइल्स लगाने का कार्य, विभिन्न वार्डों में Slab निर्माण कार्य, अस्पताल के मुख्य द्वार का निर्माण, परिसर में जलनिकासी प्रणाली की मरम्मती एवं सुधार,भवनों में Water Seepage / Outlet Drainage Pipe की मरम्मती, मुख्य भवन के आसपास की सड़कों की मरम्मत एवं नया रास्ता निर्माण, नर्सिंग स्टेशन के लिए Slab निर्माण इसके अतिरिक्त, पीजी (PG) भवन एवं अन्य संबद्ध भवनों में भी कार्य किए जाएंगे।
साथ ही पीजी ब्लॉक में निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करना, पीजी भवन संख्या-2 में मरम्मत, सुंदरता बढ़ाने एवं आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना, पुराने वार्ड यूनिट की मरम्मत, रंग-रोगन एवं जीर्णोद्धार,शांति मंदिर के पास स्थित गेट पर Moving Gate / Cattle Trap का निर्माण एवं पीजी भवन परिसर में मरीजों की आवश्यकता को देखते हुए Renovation कार्य किए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने के बाद अस्पताल की समग्र संरचना और पर्यावरण में सुधार होगा तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
