धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। जहां परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद अस्पताल परिसर में मौजूद होमगार्ड जवानों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार टिकिया पाड़ा निवासी अख्तर खान (55) की अचानक तबियत खराब हो गई। जिसके बाद परिजनों ने मरीज को निजी अस्पताल ले गए। जिसके बाद मरीज की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए SNMMCH रेफर कर दिया। जहां मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर सरायढेला पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
