SNMMCH : देर रात इमरजेंसी यूनिट में डॉक्टर्स से मारपीट, चिकित्सकों का कार्य बहिष्कार; व्यवस्था चरमराई 

SNMMCH-Doctors-Maarpit-Strike-Dhanbad

धनबाद-NewsXpoz : झारखंड में धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल SNMMCH में मरीजों के लिए आपातकालीन सेवा देर रात से ही ठप्प पड़ी हुई है। जिससे अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। बुधवार-गुरुवार की देर रात में मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा चिकित्सकों के साथ मारपीट की घटना हुई। जिसके बाद स्थिति पूरी तरह बिगड़ गयी और अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा का डॉक्टर्स ने बहिष्कार कर दिया। जिसका परिणाम आम मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। 

मालूम हो कि बुधवार-गुरुवार की देर रात शहर के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटांड़ से एक बच्ची को सर्पदंश का शिकार होने के बाद इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। जिससे परिजन उग्र हो उठे और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स और पारा मेडिकल कर्मियों के साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट किया। जिसके बाद से स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

SNMMCH : देर रात इमरजेंसी यूनिट में डॉक्टर्स से मारपीट, चिकित्सकों का कार्य बहिष्कार; व्यवस्था चरमराई👉👉 newsxpoz.com/snmmch-docto…बुधवार-गुरुवार की देर रात में मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा चिकित्सकों के साथ मारपीट की घटना हुई। जिसके बाद स्थिति पूरी तरह बिगड़ गयी और अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा का डॉक्टर्स ने बहिष्कार कर दिया। जिसका परिणाम आम मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-04-10T04:20:59.754Z

इस घटना के बाद चिकित्सकों ने अपनी सुरक्षा का हवाला देते हुए इमरजेंसी वार्ड में सभी सेवाओं का बहिष्कार कर दिया। जिससे अस्पताल में मरीजों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। अस्पताल प्रबंधन समस्या के निदान के लिए देर रात से ही कोशिश में जुट गया है। लेकिन गुरुवार की सुबह खबर लिखे जाने तक SNMMCH के इमरजेंसी वार्ड में सन्नाटा पसरा हुआ दिखा। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)