SNMMCH : महिला मरीज की मौत के बाद हंगामा, बजा हूटर; इलाज में लापरवाही का आरोप

SNMMCH-Hungama

धनबाद-NewsXpoz : जिले के सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हंगामों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन मरीज और चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल कर्मियों के बीच झड़प की घटनाएं सामने आ रही है। जिससे अस्पताल की विश्वसनीयता पर संदेह के बादल मंडराने लगे है।

गुरुवार की शाम एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हो हल्ला किया। जिसे देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला। एक ओर परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही और गलत दवा देने से महिला मरीज की मौत हुई है। वही सुरक्षाकर्मियों पर भी गंभीर आरोप लगाए गए है। परिजनों का कहना है कि नशे में धुत सुरक्षा कर्मियों ने उन लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया है। जिसके बाद पर परिजन गुरुवार की देर रात तक विरोध जताते रहे। इससे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मची रही।

मालूम हो कि पिछले दिनों अस्पताल में मरीज और चिकित्सकों तथा अस्पताल कर्मियों के बीच झड़प हुई थी।जिसके बाद चिकित्सक हड़ताल पर चले गए थे। जिसे प्रशासन ने प्रबन्धन के साथ मिलकर संभाला था। परंतु चंद दिनों के बाद एक बार फिर हंगामे और इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

 गुरुवार की देर रात जब हूटर की आवाज अस्पताल परिसर में गूंजने लगी तो एक बार फिर लोगों को हंगामा की आशंका ने घेर लिया। मौके पर पता चला कि गोधर निवासी मंजू देवी वोमिटिंग और छाती में दर्द की शिकायत लेकर गुरुवार की दोपहर अस्पताल में भर्ती हुई थी।

परिजनों का कहना है कि गलत ढंग से दवा दिए जाने की वजह से महिला की मौत हो गई है। लेकिन वहां मौजूद अस्पताल कर्मी मरीज की बिगड़ती स्थिति बताने पर भी ध्यान नहीं दिया। जिसके वजह से महिला की असामयिक मौत हो गयी। परिजनों ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।