SNMMCH : माता बनी कु-माता, दो दिन की नवजात बच्ची को भर्ती कराकर फरार हुआ दंपति

SNMMCH-Mata-Bani-Kumata

धनबाद : मां को धरती पर देवी का दर्जा मिला हुआ है। परंतु एक ऐसी मां जिसने अपने नवजात को जन्म देने के कुछ ही घंटे बाद उसे अस्पताल में लावारिश छोड़कर भाग गई। जिससे लोग सख्ते में आ गए कि एक माता कुमाता कैसे हो सकती है। यह घटना है धनबाद के एसएनएमएमसीएच की।

अस्पताल कर्मियों ने बताया कि एक नवजात जिसका जन्म किसी निजी अस्पताल में हुआ था। उसके माता-पिता शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया। क्योंकि नवजात काफी कमजोर और कम वजन की थी। 

चिकित्सकों ने अस्वस्थ्य नवजात को इलाज के लिए भर्ती कराने की सलाह ली। जिसके बाद परिजन ने नवजात को एडमिट कराया। कुछ देर बाद अस्पताल में उपस्थित नर्स ने बच्ची को दूध पिलाने के लिए उसके परिजनों की खोजबीन की तो पता चला कि वह लोग नवजात को लावारिस छोड़कर फरार हो चुके है। इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों द्वारा दर्ज कराए हुए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उनलोगों ने काफी मशक्कत के बाद कॉल रिसीव किया। प्रबंधन की ओर से परिजनों को पुलिस केस करने की धमकी दी गई। जिसके बाद नवजात के परिजन ने अपने पडोसी को दो दिनों बाद अस्पताल भेजा। 

चिकित्सकों ने उक्त पडोसी को कड़ी फटकार लागते हुए नवजात के परिजन को अभिलंभ बुलाने की सख्त हिदायत दी। जिसके बाद नवजात के परिजन अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन से मिलकर दुबारा ऐसी गलती नहीं करने का भरोसा दिलाया। नवजात के परिजन बोकारो निवासी बताए जाते है।