धनबाद : मानसिक रोग से ग्रसित मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मी से लोग परेशान

SNMMCH-OUTSOURCING-KArmi

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के आउटसोर्स कंपनी अंतर्गत कार्यरत एक कर्मी इन दोनों सभी के लिए परेशानी का सबब बन गया है। दरअसल उक्त कर्मी मानसिक रोग से ग्रसित है। उसका इलाज भी चल रहा है। मानसिक रोग से ग्रसित होने के कारण वह ऊटपटांग हरकत करते रहता है।

अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी उलझ जाता है। ऐसे में आउटसोर्सिंग कर्मी से अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

सोमवार को भी अस्पताल के ओपीडी में उक्त कर्मी द्वारा जमकर हंगामा किया गया। ओपीडी पहुंचे मरीज समेत अन्य लोगों के साथ उक्त कर्मी उलझ गया। बाद में लोगों ने इसकी शिकायत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य समेत अधीक्षक से की है। लेकिन अधीक्षक और प्राचार्य के द्वारा देर शाम तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। 

वही आउटसोर्स कंपनी के सुपरवाइजर सुजीत कुमार ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक आउटसोर्स कर्मी पहले भी कई वरीय चिकित्सकों से दुर्व्यवहार कर चुका है। ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।