धनबाद : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की इमरजेंसी में संचालित सर्जिकल आइसीयू का हाल बुरा है। सोमवार की सुबह एसआइसीयू में लगे इनवर्टर की बैट्री में खराबी होने से लगभग 1 घंटे तक बिजली गुल रही। वही बिजली कटने से दोनों एसआइसीयू में अंधेरा पसर जा रहा है.
सोमवार की सुबह लगभग 12 बजे पावर कट हो गया। लगभग एक घंटे बाद बिजली लौटी। बिजली कटने पर एसआइसीयू में अंधेरा पसर जा रहा था। हालांकि, घण्टों बिजली कटने पर जेनरेटर से एसआइसीयू में बिजली आपूर्ति की गयी।