धनबाद-NewsXpoz : यूं तो इसे अस्पताल कहा जाता है, लेकिन शाम ढलते ही यहां जाम छलकने लगते है और अय्याशी का अड्डा बन जाता है। लेकिन इन सब से SNMMCH प्रबंधन और जिला प्रशासन पूरी तरह बेखबर है। ऐसा प्रतीत होता है मानों किसी बड़ी घटना के होने का इंतजार कर रही है। क्योंकि SNMMCH के नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पीजी बिल्डिंग के बेसमेंट का दृश्य ऐसी ही कहानी को बयां कर रही है।
बिखरी हुई थी शराब की बोतल-खाली प्लेट और कंडोम : स्थानीय लोगों की सूचना पर जब NewsXpoz की टीम गुरुवार की सुबह भवन के पीजी बेसमेंट का जायजा लिया तो वहां का दृश्य हैरान करने वाला था। बेसमेंट में सलीके से कार्टून की मोटे कागज का बिस्तर लगा हुआ था। पास में अंग्रेजी शराब की खाली बोतल और पांच-छह डिस्पोजेबल प्लेट के अलावा कंडोम इत्यादि वस्तुएं बिखरे हुए थे। वहां का नजारा देखकर यह अंदाजा लगाना कतई मुश्किल नहीं था कि उक्त स्थान पर रात में किस प्रकार की महफ़िल सजती होगी।
शाम ढलते ही बन जाता है अराजक तत्वों का अड्डा : कोयलांचल के लोगों को अच्छी और बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मंशा से सरायढेला में SNMMCH के समीप 185 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए भवन का निर्माण हुआ है। लेकिन सरकारी उपेक्षा का दंश झेलते हुए यह अस्पताल पूर्ण रूप से शुरू नहीं हो सका। हालांकि अस्पताल भवन के कुछ भाग में आउटडोर शुरू किया गया है। जहाँ दिन के वक़्त मरीजों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन शाम ढलते ही पूरा परिसर वीरान हो जाता है। जिस वजह से अराजक व असामाजिक तत्व परिसर में पूरी इत्मीनान के साथ अपनी मनमर्जी करते है।
चंद कदमों की दूरी पर है नर्स हॉस्टल : स्थिति इतनी विकट है कि अगर समय रहते इन असामाजिक और अराजक तत्वों के जमावड़े पर अंकुश नहीं लगाया गया तो कभी भी अनहोनी हो सकती है। क्योंकि नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिल्डिंग के समीप ही नर्स हॉस्टल है। जहां SNMMCH की नर्सेज देर रात ड्यूटी शिफ्ट खत्म कर उक्त वीरान स्थल से गुजर कर अपने हॉस्टल पहुंचती है।
कोलकाता डॉक्टर दुष्कर्म घटना के पुनरावृति की आशंका : एक ओर जहां कोलकाता के अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना से पूरा देश उबला हुआ है। वहीं धनबाद में डॉक्टर्स-स्वास्थ्य कर्मियों और अस्पताल की सुरक्षा को लेकर SNMMCH तथा जिला प्रशासन पूरी तरह बेखबर नजर आ रही है। ऐसे में लोगों का कहना है कि अगर कभी कोई नर्स या अन्य महिला इन असामाजिक तत्वों के चंगुल में आ गई, तो फिर धनबाद में भी कोलकाता अस्पताल जैसी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)