धनबाद : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के खिलाफ देशभर में डॉक्टरों का गुस्सा फूट रहा है। देश के बड़े सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के बाद अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी शनिवार को 24 घंटे काम बंद का ऐलान किया है। ऐसे में धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सक ने भी काम ठप कर आक्रोश व्यक्त किया है।
एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों ने सभी तरह के ओपीडी को पूर्ण रूप से बंद रखा। हालांकि इमरजेंसी सेवा सुचारू रूप से चलता रही। जूनियर और वरिष्ठ डॉक्टर, प्रशिक्षु ने महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाते देखे गए।
वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) केंद्रीय कानून बनाने और अस्पतालों को अनिवार्य सुरक्षा अधिकारों के साथ सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। आईएमए की ओर जारी एक बयान में कहा गया कि हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं छोड़कर सभी अस्पताल अन्य चिकित्सीय काम बंद रखेंगे।
माना जा रहा है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की इस हड़ताल का असर निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम पर अधिक रहेगा। बड़े सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर पहले ही हड़ताल पर हैं। ऐसे में निजी अस्पतालों के इसमें शामिल होने से मरीजों की परेशानी बढ़ सकती हैं। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)