गुजरात : सोमनाथ मंदिर में स्वाभिमान पर्व का शुभारंभ, ‘ओंकार’ जाप जारी; सतरंगी लाइटों से जगमगाया

Somnath-Mandir-Gujrat

गिर सोमनाथ : गुजरात में गिर सोमनाथ जिले के वेरावल कस्बे के पास स्थित ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर में गुरुवार से चार दिवसीय सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का शुभारंभ हुआ। शिव मंदिर लगातार 72 घंटों तक ‘ओंकार’ के सामूहिक जाप से गूंज रहा है। इस मौके पर महादेव के इस धाम की दिव्य और अलौकिक छटा नजर आ रही है।

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व भारत के आत्मसम्मान, ऐतिहासिक विरासत और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की सशक्त अभिव्यक्ति है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए देश भर से हजारों श्रद्धालु सोमनाथ आ रहे हैं। सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के माध्यम से पूरा देश उन शहीदों की बहादुरी को याद कर रहा है जिन्होंने सोमनाथ मंदिर को बचाते समय अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

सोमनाथ मंदिर सिर्फ पत्थरों से नहीं बना बल्कि इतिहास की चोटों, आस्था की जिद और राष्ट्र के स्वाभिमान से बना है। सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के 75 साल पूरे होने वाले हैं। इस मौके को ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के रूप में मनाया जा रहा है।

आक्रांता महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को ध्वस्त कर दिया था। छह टन से ज्यादा सोना लूटकर ले गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेशी आक्रमणकारियों के बार-बार हमलों के बाद पुनर्निर्मित सोमनाथ मंदिर का 11 जनवरी को दौरा करेंगे। गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान पूजा-अर्चना की।