सोना नदी में नहाने गए युवक की हुई मौत, 27 घंटे बाद शव बरामद

Sona-River-death-boy

खरसावां : खरसावां के टुनियाबाडी स्थित सोना नदी में नहाने गये एक युवक नदी में डूबने से मौत हो गयी. काफी खोजबीन करने पर करीब 27 घंटे के बाद करीब आधा किमी दूर युवक की लाश मिली.

जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब एक बजे खरसावां के टुनियाबाडी गांव का सुजीत बेहरा (34), पिता स्व रंजीत बेहरा नहाने के लिये सोना नदी के घाट में गया हुआ था. लोगों ने बताया कि वह नदी के अंदर जा कर डूबकी लगाने के बाद बाहर नहीं निकला. शनिवार को देर शाम तक काफी खोजबीन करने के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका था. 

रविवार को स्थानीय लोगों के साथ साथ गोताखरों की भी मदद ली गयी. रविवार दोपहर करीब चार बजे टुनियाबाडी घाट से करीब आधा किमी दूर सोना नदी के राजा घाट में युवक काी लाश मिली. स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन कर लाश को नदी से बाहर निकाला. संभावना व्यक्त की जा रही है कि शनिवार को नहाने के दौरान नदी के धार में बह गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी.

नदी में डूबे युवक सुजीत बेहरा की तलाश में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी सुबह से मुस्तैद रहे. खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, सीओ शीला कुमारी उरांव, थाना प्रभारी थाना प्रभारी गौरव कुमार सुबह से ही नदी कीनारे जमे रहे. काफी मशक्कत करने के बाद जा कर शव को खोज कर बाहर निकाला गया. सीओ शीला कुमारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिया जायेगा.

सुजीत बेहरा का शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बेटे की लाश देखते ही उसकी मां चिख-चिख कर रोने लगी. इस दौरान कई लोग ढाढस बंधाते नजर आये. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सरायकेला भेज दिया है. जानकारी के अनुसार युवक अविवाहित था तथा अपने मां के साथ रहता था. उसकी माली हालात भी कमजोर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *