मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद उनकी पारी 18.4 ओवर्स में सिर्फ 163 रन बनाकर सिमट गई। एसआरएच की तरफ से बल्लेबाजी में अनिकेत वर्मा ने जहां 74 रन बनाए तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने 32 रनों की पारी खेली।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए तो वहीं कुलदीप यादव तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें सीजन की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है, जिसमें उन्होंने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को एक विकेट से मात दी थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन अब तक 2 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से एक में उन्हें जीत मिली जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रनों पर ऑल आउट हो गई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को मिली 164 रनों का लक्ष्य। दिल्ली के तरफ से मिचेल स्टार्क ने झटके पांच विकेट।
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खले जा रहे मुकाबले में SRH को अनिकेत वर्मा के रूप में आठवां झटका लगा। अनिकेत वर्मा 74 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। कुलदीप ने इस मैच में 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके।
कप्तान पैंट कमिंस 2 रन बनाकर हुए आउट। हैदराबाद ने अपना सातवां विकेट 123 रन गवां दिया है। कुलदीप यादव को मिली दूसरा सफलता।