PAK vs SL : पाकिस्तान में जारी हिंसक प्रदर्शन के चलते वापस लौटी श्रीलंकाई टीम

Sri-lanka-Cricket

नई दिल्ली : पाकिस्तान के इस्लामाबाद में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच श्रीलंका ए की टीम ने स्वदेश लौटने का फैसला किया है। अब टीम पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबले नहीं खेलेगी। इसकी पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने की। बोर्ड ने बताया कि यह फैसला श्रीलंका क्रिकेट के साथ बातचीत के बाद लिया गया।

पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सोमवार को खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान ने 108 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच में श्रीलंका ने 50 ओवर में सात विकेट पर 306 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका की टीम 198 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस तरह मेजबानों ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

इस सीरीज के अंतिम दो मुकाबले बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे। हालांकि, पाकिस्तान में हो रहे राजीनितक प्रदर्शनों के बीच दोनों बोर्ड ने इन मैचों को स्थगित करने का फैसला लिया। पीसीबी ने बताया कि जल्द ही नई तारीखों का एलान किया जाएगा।