J&K : शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान के दौरान विधायक के खड़ा न होने पर जांच शुरू

srinagar-oath-ceremony

श्रीनगर : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान के दौरान खड़ा न होने पर विधायक के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एसपी स्तर के एक अधिकारी को जांच सौंपी है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सोनावारी से विधायक हिलाल अकबर लोन बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान के दौरान कुर्सी पर बैठे ही रहे। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि पीठ दर्द के कारण बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा।

कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अवलोकन के अनुसार, राष्ट्रगान के दौरान बैठे रहना कोई अपराध नहीं है। हिलाल ने कहा, मेरा राष्ट्रगान का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था और एक विधायक के रूप में मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा। मेरे पास बैठने के लिए वैध चिकित्सा कारण थे। मैं ज्यादा देर के लिए खड़ा नहीं रह पाता हूं।

बता दें कि श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को उमर अब्दुल्ला और उनके मंत्रिपरिषद सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *