सात राज्यों के उपचुनाव में कही बीजेपी तो कही कांग्रेस ने मारी बाजी, आप-पीडीपी को मिली जीत; JMM आगे  

State-7-By-Election-Results

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर की नगरोटा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने जीत दर्ज की है। देवयानी राणा ने जम्मू कश्मीर पैंथर्स पार्टी के नेता हर्ष देव सिंह को 26 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। चुनाव नतीजों पर देवयानी राणा ने कहा कि ‘मेरा सौभाग्य है कि जिस तरीके से 2024 में नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र के हर मतदाता ने बढ़-चढ़कर हमको आर्शीवाद दिया था और एक बार फिर हमें सौभाग्य रहा है 2025 में हर घर हर परिवार ने हमें बढ़-चढ़कर आर्शीवाद दिया है।’

बडगाम सीट पर चुनाव नतीजे घोषित : बडगाम सीट पर हुए उपचुनाव में पीडीपी के आगा सैयद मुंतजिर महदी जीत गए हैं। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद अल मोसावी को हराया है।

झारखंड घाटशिला उपचुनाव : झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है। 12 वें राउंड में  झामुमो  के सोमेश 23385 वोटों से आगे हैं।  झामुमो को तीन बजकर 17 मिनट तक 64637 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन को 41252 वोट मिले हैं। सोमेश इस सीट पर बड़ी लीड की ओर बढ़ रहे हैं।

राजस्थान अंता चुनाव परिणाम : अंता के नतीजों ने सियासत की उस तस्वीर को बदल दिया है जिसमें बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन के प्रचार में सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे एक साथ चुनावी रथ पर नजर आ रहे थे क्योंकि अंता का गढ़ आखिरकार कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने जीत लिया।

इन परिणामों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात रही निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और भाजपा की जीत का अंतर, इसने भाजपा को लगभग तीसरे नंबर पर ही धकेल दिया था। बीजेपी के हाथ से न सिर्फ अंता सीट छिन गई बल्कि सत्ता और संगठन की पूरी ताकत झोंकने के बावजूद बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन 15 राउंड तक तीसरे नंबर पर रहे।

मिजोरम की दाम्पा सीट के चुनाव नतीजे घोषित : मिजोरम की दाम्पा सीट से मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार डॉ. आर लालथंगलियाना चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने जोराम पीपल्स मूवमेंट के वनलालसेलोवा को 562 वोटों से हरा दिया है।

आम आदमी पार्टी ने जीती तरनतारन सीट : पंजाब की तरनतारन सीट पर आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह संधु ने जीत दर्ज की है। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल की नेता सुखविंदर कौर को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।