झारखंड : सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के तनाव में महिला ने खाया जहर, मौत

Suicide-jharkhand

रांची : चतरा जिले में एक महिला की आत्महत्या की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। कुंदा थाना क्षेत्र की रहने वाली सोनी कुमारी नामक महिला ने शनिवार सुबह सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल चतरा लाया गया, जहां से हजारीबाग रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सोनी कुमारी तीन दिवसीय महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने चतरा आई थी। इसी दौरान सोशल मीडिया पर उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हो गईं। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें कुंदा निवासी बब्लू कुमार के साथ थीं। तस्वीरों के सार्वजनिक होते ही सोनी पर सामाजिक और मानसिक दबाव काफी बढ़ गया।

इस विवाद की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया मनोज साहू ने हस्तक्षेप किया और सोनी कुमारी के पति रिंकू प्रसाद गुप्ता से बातचीत कर मामला शांत कराने की कोशिश की। हालांकि मामला भले ही सतह पर शांत दिख रहा था, लेकिन महिला के मानसिक तनाव में कोई कमी नहीं आई थी।

शनिवार सुबह करीब 9 बजे, शहर के सदर टीओपी 02 क्षेत्र स्थित रौशन होटल के बाहर सोनी कुमारी ने फोन पर पति से बात करते हुए फिल्मी अंदाज़ में सल्फास की गोलियां खा लीं। फोन पर उसने कहा – “मैं ज़हर खा ली हूं, जाओ अब तुम्हें जो करना है सो करो।” इसके बाद वह होटल के बाहर प्लेटफॉर्म पर अचेत होकर गिर पड़ीं।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सोनी को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हजारीबाग रेफर कर दिया। पति रिंकू गुप्ता भी इस दौरान अस्पताल पहुंच गए और अपनी पत्नी को लेकर हजारीबाग रवाना हुए। लेकिन छड़वा डैम के पास ही सोनी कुमारी ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका के पति का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच कर रही है और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने वाले की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।