झारखंड : रांची में युवक ने की आत्महत्या, एकतरफा प्यार ने ले ली जान

Suicide-Ranchi

रांची : अनगड़ा प्रखंड के चिलदाग में 19 वर्षीय एक युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतक युवक की पहचान चिलदाग निवासी जगु महतो के 19 वर्षीय पुत्र ऋत्विक महतो के रूप में हुई है. ऋत्विक ने कल मंगलवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बुधवार की सुबह घटना की जानकारी पाकर अनगड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि युवक पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था. वह गांव की ही एक युवती से एकतरफा प्यार करता था. कुछ माह पूर्व ही उसकी शादी हो गयी. इसके बाद युवक डिप्रेशन में चला गया. इसी क्रम में कल मंगलवार की रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।