झारखंड : पारा शिक्षक की प्रताड़ना से आहत छात्रा ने किया आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Suicide-Ranchi

रांची/लातेहार : लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भूसूर की कक्षा आठवीं की छात्रा हिमानी तिग्गा (13 वर्ष) ने कथित रूप से पारा शिक्षक द्वारा प्रताड़ित किए जाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी पारा शिक्षक सत्येंद्र यादव को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

मृतका के पिता मनोज उरांव तिग्गा एवं मां शिल्पी देवी ने आरोप लगाया है कि शिक्षक सत्येंद्र यादव उनकी बेटी के साथ अमर्यादित व्यवहार करता था और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। शिल्पी देवी ने बताया कि शिक्षक द्वारा गलत तरीके से छूने और अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने से हिमानी पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान थी। 

उसने ट्यूशन जाना भी बंद कर दिया था। परिजनों ने बताया कि बच्ची ने घर में अपनी व्यथा जाहिर की थी। जब वे स्कूल में शिक्षक से बात करने पहुंचे, तो उन्होंने दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज कर भगा दिया।

शनिवार सुबह हिमानी का शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया सुरेंद्र उरांव, ग्रामीण और परिजन स्कूल पहुंचे और आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो दलबल के साथ स्कूल पहुंचे और स्थिति को शांत कराया।

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लिया गया है और पुलिस हर पहलू पर निष्पक्ष जांच कर रही है। मामला यदि यौन उत्पीड़न या मानसिक प्रताड़ना से जुड़ा है, तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, पुलिस प्रेम प्रसंग के कोण से भी मामले की पड़ताल कर रही है।

इधर, बीजेपी झारखंड प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव लातेहार सदर अस्पताल पहुंचे और मृतका के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए प्रशासन से आरोपी शिक्षक पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की। 

उन्होंने कहा कि अगर परिजनों के आरोप सही हैं, तो यह बेहद गंभीर मामला है। बच्ची को न्याय तभी मिलेगा जब दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। विद्यालय में भी गमगीन सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, वहीं प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।