बिहार : सुल्तानगंज-कटोरिया रेल लाइन को मिली हरी झंडी, शिव भक्तों को बड़ी सौगात

Sultanganj-Katoriya

भागलपुर : पूर्व रेलवे ने बिहार के सुल्तानगंज से कटोरिया के बीच बहुप्रतीक्षित नई रेल लाइन परियोजना को हरी झंडी दे दी है। इस पर शीघ्र ही काम शुरू होने जा रहा है। परियोजना के शुरू होने से भागलपुर, देवघर सहित पूरे देश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

हर साल सावन माह में सुल्तानगंज से पवित्र गंगा जल लेकर बाबा धाम देवघर जाने वाले कांवड़ियों को अब सीधी रेल सेवा का लाभ मिलेगा। यह रेल मार्ग उनके लिए वरदान साबित होगा। वर्तमान में सुल्तानगंज से देवघर की दूरी भागलपुर, बांका और कटोरिया होते हुए लगभग 160 किलोमीटर है। नई रेल लाइन बिछने के बाद यह दूरी घटकर महज 101 किलोमीटर रह जाएगी। यानी 59 किलोमीटर की बचत होगी।

नई रेल लाइन की कुल लंबाई 74.8 किलोमीटर होगी। इस परियोजना पर लगभग 1261 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह नया रेल खंड असरगंज, तारापुर और बेलहर के रास्ते होकर गुजरेगा। प्रस्तावित स्टेशनों में सुल्तानगंज और कटोरिया के अलावा असरगंज, तारापुर, बेलहर, श्रीनगर और सूयाबथान में ठहराव होगा।

परियोजना पूरी होने के बाद कटोरिया स्टेशन को एक महत्वपूर्ण जंक्शन स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। वर्तमान में यह बांका–जसीडीह रेल लाइन पर स्थित है। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि यह परियोजना क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर करने और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम है। 

इसके शुरू होने से यात्रियों का समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी। भागलपुर क्षेत्र के सांसद और स्थानीय जनता लंबे समय से इस रेल परियोजना की मांग कर रहे थे। अब इसके मंजूर होने से इलाके में खुशी की लहर है।