:सुपौल : बिहार के सुपौल जिला अंतर्गत निर्मली थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. वहीं तीसरा भाई गंभीर रूप से जख्मी है जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. कोसी नदी के दलदल में मवेशी फंस जाने के बाद उसे निकालने तीनों भाई गए थे. बगल के खेत में बिजली के तार के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ है.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि खेत में घेराबंदी के लिए जो तार लगाए गए थे, उसमें करंट दौड़ाया गया था. जिसकी चपेट में दोनों भाई आ गए और दोनों की मौत हो गयी. जबकि तीसरे भाई की हालत गंभीर है. मिली जानकारी के अनुसार, निर्मली थाना क्षेत्र के वेलसिंगारमोती वार्ड 1 निवासी राजेंद्र मंडल का मवेशी चर रहा था जो दलदल में फंस गया था. उसे निकालने के लिए राजेंद्र मंडल और उनके तीन पुत्र सहित अन्य लोग पहुंचे थे. इसी दौरान खेत में घेरे तार के संपर्क में राजेंद्र मंडल के तीनों पुत्र आ गए जिसमें दो की मौत हो चुकी है.