नई दिल्ली : पाकिस्तान ने रविवार को टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बयान दिया था कि टीम का इस वैश्विक टूर्नामेंट में खेलना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्णय पर निर्भर है। इतना ही नहीं उसने तो विश्व कप का बहिष्कार करने तक की धमकी दी थी। हालांकि, अब पीसीबी ने टीम का एलान कर दिया। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में सलमान अली आगा की कप्तानी में खेलने उतरेगा।
बांग्लादेश प्रकरण पर बीच में कूदा था पाकिस्तान : पाकिस्तान ने बांग्लादेश मामले को लेकर टांग अड़ाई थी और आईसीसी के फैसले की आलोचना की थी। आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया था और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया था। नकवी ने इस मामले को लेकर आईसीसी को घेरा था और पक्षपात का आरोप लगाया था। नकवी ने यह भी कहा था कि टी20 विश्व कप में खेलने पर अंतिम निर्णय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से चर्चा के बाद लिया जाएगा। हालांकि, इसके अगले ही दिन पाकिस्तान ने टीम घोषित कर दी जो इस बात का संकेत है कि टीम इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।
पाकिस्तान के लिए क्यों अहम है टूर्नामेंट :
पाकिस्तान के लिए सात फरवरी से होने वाला यह टूर्नामेंट काफी अहम है क्योंकि टीम ने अब तक सिर्फ एक बार ही इसका खिताब जीता है।
पाकिस्तान 2009 में टी20 विश्व कप का चैंपियन बना था और तब से उसने दोबारा कभी इसकी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है।
पाकिस्तान का 2024 टी20 विश्व कप में प्रदर्शन काफी खराब रहा था और उसकी कोशिश इस बार अपना दम दिखाने की होगी।
सलमान अली आगा की टीम के पास दूसरी बार यह खिताब अपने नाम करने का मौका रहेगा।
हारिस रऊफ टीम में शामिल नहीं : बाबर आजम के टीम में शामिल होने से पाकिस्तान को फायदा होगा क्योंकि उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है। वहीं, हारिस रऊफ की अनुपस्थिति से तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा शाहीन और नसीम शाह पर होगा। टीम में ऑलराउंडरों की भी मजबूत मौजूदगी है, जिनमें फहीम अशरफ, शादाब खान और मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से कई विकल्प प्रदान करते हैं।
भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल : पाकिस्तान ग्रुप ए में शामिल है जिसमें गत चैंपियन भारत, नीदरलैंड, अमेरिका और नामीबिया मौजूद हैं। पाकिस्तान की टीम सात फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पाकिस्तान टी20 विश्व कप में अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा।
टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम : सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, शाहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक।
