तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी के भारत दौरे से बौखलाया पाकिस्तान

Taalibaan-Pakistan

नई दिल्ली : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार सुबह तेज धमाकों की आवाज सुनी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके पाकिस्तान एयर फोर्स की एयरस्ट्राइक के कारण हुए हैं। पाकिस्तानी चैनलों ने दावा किया कि इन हमलों का निशाना तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकाने थे। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में हवाई हमले ऐसे समय में किए हैं जब तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर हैं।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “काबुल शहर में धमाके की आवाज सुनी गई है। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, सब ठीक है, घटना की जांच चल रही है और अब तक किसी नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।”

कतर में तालिबान के राजदूत मुहम्मद सुहैल शाहीन ने बयान जारी कर कहा कि काबुल में धमाकों की आवाज सुनी गई, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान प्रमुख नूर वली महमूद को मार गिराया गया है। 

अफगान मीडिया ने खबरों का खंडन किया है और इस बीच नूर वली महसूद का एक ऑडियो सामने आया जिसमें उसने खुद के जिंदा होने की बात कही है। महमूद ने पाकिस्तान पर फेक प्रोपेगेंडा करने का आरोप लगाया है।