आगरा : हरियाणा के सोनीपत से ताजमहल देखने आए 26 वर्षीय पर्यटक हितेश कुमार उर्फ हर्ष शर्मा जब काउंटर से टिकट ले रहे थे, तब उन्हें अचानक हार्ट अटैक पड़ गया। सीने में दर्द होने से वह गिर गए, साथ आए मित्र घबरा गए। उन्होंने पश्चिमी गेट पर तैनात ताज सुरक्षा पुलिस के जवानों को बुलाया। जवानों ने तत्काल सीपीआर देकर सैलानी की जान बचाई और उन्हें अस्पताल भेजा।
ताज सुरक्षा पुलिस के इंस्पेक्टर वैस अहमद और सब इंस्पेक्टर शिवराज सिंह के साथ उनकी टीम ने पर्यटक हितेश को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) दिया। एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा, जहां समय से उपचार मिलने के कारण उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ।
हितेश के मित्र हिमांशु राजपूत ने बताया कि जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वह होटल पहुंच गए हैं। उन्होंने ताज सुरक्षा पुलिस का आभार जताया। पुलिस टीम में लक्ष्मी देवी और रिंकी राघव भी मौजूद रहीं।