बिहार : तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में भगदड़, शीशा टूटने से युवक गंभीर रूप से घायल

Tejasvi-Yadav-Patna

 पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की युवा छात्र संसद में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कार्यक्रम समाप्ति के बाद भीड़ बेकाबू हो गई. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के संबोधन के बाद जैसे ही वे बाहर निकलने लगे, कार्यकर्ताओं और छात्रों की भीड़ उनके साथ सेल्फी लेने को उमड़ पड़ी.

भीड़ के दबाव में प्रवेश द्वार पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे बापू सभागार का मुख्य गेट का शीशा टूट गया. इस दौरान एक युवक गंभीर रुप से  घायल हो गया, जिसे सिर में गंभीर चोटें आईं. तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है.

कार्यक्रम में राज्य भर से आए छात्र राजद कार्यकर्ता और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए थे. मंच से तेजस्वी यादव ने युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया और शिक्षा, बेरोजगारी और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर जोरदार बात रखी. लेकिन कार्यक्रम के बाद अव्यवस्थित भीड़ ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी.