IND vs WI : चौथे दिन का खेल खत्म, जीत से 58 रन दूर टीम इंडिया

test-match-india-vs-west-indies

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में 4 दिन का खेल पूरा हो गया है और अब नतीजा आखिरी दिन निकलेगा. मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवाने के बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन ने पारी को संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 63 रन बना लिए. अब आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 58 रन की जरूरत होगी, जबकि वेस्टइंडीज को चमत्कारी जीत दर्ज करने के लिए 9 विकेट लेने होंगे.

कैम्पबेल और होप के शतक : चौथे दिन के खेल की बात करें तो वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी को 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन के स्कोर से आगे बढ़ाना शुरू किया. जॉन कैम्पबेल ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया. उनके बाद दूसरे सेशन में शे होप ने भी 8 साल के बाद अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाया. दोनों के अलावा लोअर ऑर्डर में जस्टिन ग्रीव्स ने अर्धशतक जमाया और आखिरी विकेट के लिए जेडन सील्स के साथ मिलकर 79 रन की अहम साझेदारी करते हुए टीम को 390 रन के दमदार स्कोर तक पहुंचाया. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए.

चौथे दिन का खेल खत्म : दिल्ली टेस्ट मैच का नतीजा अब आखिरी दिन निकलेगा क्योंकि वेस्टइंडीज ने दमदार बैटिंग और फिर कसी हुई गेंदबाजी के चलते भारत को चौथे दिन ही जीत से रोक दिया. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 63 रन बना लिए और अब उसे 58 रन की जरूरत है.

भारत के 50 रन पूरे : राहुल और साई सुदर्शन ने पारी को संभालते हुए टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया. साई सुदर्शन ने रॉस्टन चेज की गेंद पर चौका जमाते हुए टीम की फिफ्टी पूरी की.

राहुल-साई ने संभाला : पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद राहुल और साई सुदर्शन ने पारी को संभाला है. दोनों ने मिलकर कुछ बाउंड्री भी बटोरी हैं और वेस्टइंडीज के स्पिनर्स का अच्छे से सामना किया है.

केएल राहुल को लगी दर्दनाक चोट : केएल राहुल को दर्दनाक चोट लगी है. सील्स की एक तेज गेंद सीधे आकर उनके ग्रोइन में जाकर लगी, जिसके चलते वो दर्द से तड़प उठे. टीम इंडिया के फिजियो मैदान पर आकर उनकी जांच कर रहे हैं.

पहला विकेट गिरा : टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. दूसरे ओवर में ही यशस्वी जायसवाल (8) आउट हो गए. जोमेल वॉरिकन ने उनका विकेट लिया.