नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित कर दी थी। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर समाप्त हुई।
तीसरे दिन का खेल खत्म : तीसरे दिन के खेल का अंत हो चुका है। वेस्टइंडीज ने फॉलोऑन खेलते हुए दो विकेट पर 173 रन बना लिए हैं। टीम अब भी भारत से 97 रन पीछे है। इस टेस्ट या यूं कहें इस सीरीज में पहली बार वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ने दम दिखाया है। 35 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद जॉन कैंपबेल और शाई होप ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 207 गेंद में 138 रन की नाबाद साझेदारी कर ली है। कैंपबेल 87 और होप 66 रन बनाकर नाबाद हैं। तेजनारायण चंद्रपॉल 10 रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट हुए, जबकि एलिक एथनाजे सात रन बनाकर सुंदर का शिकार बने।
भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 518 रन बनाए थे और पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई थी। उन्हें फॉलोऑन बचाने के लिए 319 रन बनाने थे, लेकिन टीम 71 रन पीछे रह गई थी। भारत को पहली पारी में 270 रन की बढ़त मिली और टीम ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खिलाया। हालांकि, तीसरे सत्र में होप और कैंपबेल ने गजब का जज्बा दिखाया और अटैकिंग क्रिकेट खेली। साथ ही विकेट नहीं गिरने दिया। कैंपबेल ने अब तक नौ चौके और दो छक्के लगाए हैं, जबकि होप ने आठ चौके और दो छक्के लगाए हैं।
वेस्टइंडीज की पहली पारी : इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई थी। वेस्टइंडीज की टीम ने रविवार को चार विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया और 108 रन बनाने में बाकी के छह विकेट गंवा दिए। कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की और पांच विकेट झटके। यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां फाइव विकेट हॉल रहा।
रविवार को वेस्टइंडीज को शुरुआती तीन झटके कुलदीप ने ही दिए। उन्होंने शाई होप (36), तेविन इमलाक (21) और जस्टिन ग्रीव्स (17) को पवेलियन भेजा। इसके बाद सिराज ने जोमेल वारिकन को क्लीन बोल्ड किया। वारिकन एक रन बना सके। इसके बाद बुमराह ने खेरी पियरे को बोल्ड किया। पियरे 23 रन बना सके। आखिर में कुलदीप ने जेडन सील्स (13) को एल्बीडब्ल्यू कर वेस्टइंडीज की पारी 81.5 ओवर में 248 रन पर समेट दिया।
एंडरसन फिलिप 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले जॉन कैंपबेल 10 रन, तेजनारायण चंद्रपॉल 34 रन और एलिक एथनाजे 41 रन बनाकर आउट हुए थे। कप्तान रोस्टन चेज खाता नहीं खोल सके थे। भारत की ओर से कुलदीप के अलावा रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट झटके, जबकि बुमराह और सिराज को एक-एक विकेट मिला।
होप का अर्धशतक : वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज अब भारत से 119 रन पीछे है। जॉन कैंपबेल के बाद शाई होप ने अर्धशतक लगाया। यह होप के टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक रहा। दोनों के बीच 116 रन की साझेदारी हो चुकी है।
कैंपबेल-होप जमे : फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं। कैंपबेल अर्धशतक लगाकर और होप 30+ रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 70 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। वेस्टइंडीज अब भी भारत से 160+ रन पीछे है।
कैंपबेल का अर्धशतक : कैंपबेल ने अर्धशतक लगाया। वह इस सीरीज में वेस्टइंडीज की ओर से अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 90 रन है। फिलहाल कैंपबेल के साथ शाई होप क्रीज पर हैं।
तीसरा सत्र शुरू : चायकाल के बाद तीसरे सत्र की शुरुआत हो चुकी है। वेस्टइंडीज की टीम को 35 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। विंडीज की टीम फॉलोऑन खेल रही है। टीम पहली पारी में 248 रन पर सिमट गई थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 518/5 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। इस लिहाज से भारत को अभी भी 235 रन की बढ़त हासिल है। टीम इंडिया पारी के अंतर से मैच जीतना चाहेगी। तेजनारायण चंद्रपॉल 10 रन और एलिक एथनाजे सात रन बनाकर आउट हुए।