तबाही मचाने आए थलापति विजय, ‘जन नायकन’ का दमदार टीजर हुआ रिलीज

Thalapathy-Vijay

नई दिल्ली : तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलापति विजय पिछले चार दशकों से सिनेमा पर राज कर रहे हैं। अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्मों से विजय ने हमेशा से ही बड़े पर्दे पर तूफान लाया है। 51 साल के थलापति विजय की अब आगामी फिल्म द फर्स्ट रोअर: जन नायकन की पहली झलक भी सामने आ गई है।

पिछले साल ही थलापति विजय की आगामी फिल्मद द फर्स्ट रोअर: जन नायकन का एलान हुआ था। फिल्म से कई पोस्टर भी सामने आए थे जिसमें अभिनेता का दमदार लुक देख फैंस को यकीन हो गया था कि यह भी उनकी बाकी फिल्मों की तरह मास्टरपीस निकलेगी। खैर, फिल्म के टीजर ने उनके चाहने वालों के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दी है।

22 जून को थलापति विजय का जन्मदिन है। अभिनेता के जन्मदिन से ठीक एक रात पहले के मेकर्स ने द फर्स्ट रोअर: जन नायकन का टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म में अभिनेता पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। 1 मिनट 5 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत ही थलापति के दमदार एक्शन से होती है।

शुरू में लिखा होता है- सच्चा नेता सत्ता के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए उठता है। इससे साफ है कि फिल्म की कहानी सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे के इर्द-गिर्द होगी। आग के बीच पुलिस की वर्दी में थलापति विजय का शानदार एक्शन देखने को मिल रहा है। टीजर इतना दमदार है कि रिलीज होते ही इसे 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।