वाशिंगटन : भारत के बाद अब अमेरिका में भी TikTok चलना बंद हो गया है। बैन के बाद शनिवार देर रात एप ने अमेरिका में काम करना बंद कर दिया और Apple और Google एप स्टोर से गायब हो गया।
दरअसल, आज से अमेरिका में एक कानून लागू होने वाला है, जिसके तहत 17 करोड़ अमेरिकियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले इस एप को बंद करना आवश्यक है।
टिक टॉक ने एप यूजर्स को पोस्ट किए नोटिस में एक बड़ा दावा किया है। कंपनी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने दिन की शुरुआत में कहा कि वह सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद TikTok को प्रतिबंध से 90 दिनों की राहत दे सकते हैं। बता दें कि TikTok का स्वामित्व चीन की कंपनी ByteDance के पास है।