रांची : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही है. सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किये गये हैं. 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. वहीं शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों की भी नो एंट्री रहेगी.
अगले दिन 1 अगस्त को भी ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. जबकि सुबह 7 बजे से 11 बजे तक शहर में छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके अलावा परिस्थितियों के अनुसार कुछ समय के लिए ट्रैफिक डायवर्ट या सील किया जा सकता है.