आप भी हो सकते हैं कि इस कॉल के शिकार, TRAI ने दी चेतावनी

Trai-Scam

नई दिल्ली : देश में हर रोज नए-नए तरह के स्कैम हो रहे हैं। इन स्कैम को रोकने के लिए ही कुछ महीने पहले TRAI ने कॉल ट्रांसफर करने की सुविधा को खत्म कर दिया लेकिन उसके बाद ठगों ने एक नया तरीका निकाल लिया है। साइबर ठग लोगों को फोन करके कह रहे हैं कि वे TRAI की ओर से बोल रहे हैं और आपका नंबर बंद होने वाला है। यदि आप अपने फोन नंबर को चालू रखना चाहते हैं तो 0 दबाएं।

इस स्कैम को लेकर TRAI ने लोगों को अलर्ट किया है। प्रेस इंफॉर्मेंशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने एक ऑडियो को शेयर करते हुए लोगों को इस स्कैम के बारे में आगाह किया है। पीआईबी ने अपने पोस्ट में कहा है, “क्या आपको भी भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण की ओर से कॉल करके यह दावा किया जा रहा है कि फोन के असामान्य व्यवहार के कारण आपका मोबाइल नंबर जल्द ही ब्लॉक कर दिया जाएगा ? TRAI के द्वारा ग्राहकों को नंबर डिस्कनेक्ट करने से संबंधित कॉल या मैसेज नहीं भेजा जाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *